सिंगरौली: सिंगरौली में बिजली पोल से महिला का घर नहीं बन पा रहा, पीएम आवास योजना का अनुदान बना मुसीबत, निगम दे रहा नोटिस
सिंगरौली में प्रधानमंत्री आवास योजना की एक हितग्राही को अनुदान राशि मुसीबत बन गई है। नगर निगम के सरसवाह वार्ड नंबर 15 की रहने वाली वंदना अग्रहरि को आवास बनाने के लिए अनुदान मिला था।वंदना ने मकान की चारदीवारी तो बना ली, लेकिन छत नहीं डाल पा रही हैं। कारण है उनके मकान के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली की लाइन। महिला ने नगर निगम और बिजली विभाग दोनों को इस समस