खनियाधाना: थाना मायापुर के ग्राम महरौली में खूनी संघर्ष, घायल अस्पताल में भर्ती
खनियाधाना क्षेत्र के मायापुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम महरौली आज शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष बताया जा रहा है कि महरौली निवासी प्यारेलाल जाटव को लड़ाई के दौरान सर में कुल्हाड़ी से गंभीर चोट आई है बाकी अन्य लोग बुरी तरह घायल है जिन्हें मेडिकल के लिए खनियाधाना अस्पताल लाया गया