दांतारामगढ़: राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर ठीकरिया के पास श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, बड़ा हादसा टल गया
सीकर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 की ठीकरिया के पास शनिवार सुबह खाटू श्याम जी जा रहे श्रद्धालुओं की एक निजी बस ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में ट्रेलर चालक सहित आधा दर्जन सवारी को भी चोट आई है। घायलों को पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को सीकर रैफर किया गया है। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।