समस्तीपुर: वैनी, चंदौली: अख्तियारपुर हाई स्कूल के पास उत्पाद विभाग ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, कारोबारी फरार
शुक्रवार की संध्या लगभग 5:00 बजे उत्पाद निरीक्षक मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि गश्ती के दौरान संदिग्ध शराब के अवैध तस्करी के अड्डों की जाँच के क्रम में वैनी थानान्तर्गत ग्राम - चंदौली अख्तियारपुर उच्च विद्यालय के सामने सड़क पर खड़ा ट्रक, निबंधन संख्या - HP62-A 2037 में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ।