उदाकिशुनगंज: कुरसंडी पेट्रोल पंप के सामने भीषण सड़क दुर्घटना, परीक्षा देने जा रही परीक्षार्थी और चालक घायल
रविवार को स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने जा रही एक परीक्षार्थी और उसके मोटरसाइकिल सवार चालक बुरी तरह से घटनास्थल पर ही घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पैर हाथ सहित कई अन्य चीजों पर काफी चोटें आई हैं। दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से आलमनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।