तराना: कृषि उपज मंडी उज्जैन से दशहरा मैदान तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया, तराना के किसानों ने भाग लिया
Tarana, Ujjain | Oct 12, 2025 रविवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि आज तराना नगर के किसानों ने किसान हितैषी सोयाबीन भावांतर योजना हेतु यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय Dr Mohan Yadav जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए अन्नदाता किसान बंधुओं द्वारा कृषि उपज मंडी उज्जैन से परेड ग्राउंड दशहरा मैदान तक निकाले गये ट्रैक्टर मार्च में सहभागिता की।