मांट: मांट वृंदावन रोड पर बाइक सवार युवक की दिनदहाड़े हत्या, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
Mat, Mathura | Nov 6, 2025 मांट राजा के जाटव मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय जगदीश उर्फ अक्कू पुत्र विजय सिंह उर्फ लाला आज गुरुवार दोपहर दो बजे करीब बाइक से वृंदावन रोड स्थित बिजलीघर के समीप अपने खेत पर जा रहा था,इसी दौरान कब्रिस्तान के सामने पीछे से आये तीन बाइक सवारों ने उसे गोली मार दी,और गले पर भी धार दार हथियार से हमला किया,हमले के बाद अक्कू जमीन पर गिर पड़ा,और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी