किशोरी से छेड़छाड़ व परिजनों से मारपीट को लेकर महिला थाने में कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पीडि़ता के परिजनों ने रविवार को पूर्व पार्षद रमजान खान व राजेन्द्र चौधरी के साथ थाने पहुंच पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की रात पूर्व पार्षद विकास रांगेरा,साहबराम बाजीगर,सुनील मोहिया,नंदू शर्मा सहित 2-3 अन्य लोग काले रंग की स्कॉर्पियो स्कॉर्पियो गाड़ी पर आए।