परसिया: परासिया: एकता के लिए विद्यार्थी दौड़े, यूनिक कॉलेज की यूनिटी रेस में प्रहलाद मरकाम और वैष्णवी डेहरिया रहे अव्वल
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर शुक्रवार को परासिया के यूनिक कालेज से दौड शुरू हुई। अंबेडकर चौक पर दौड का समापन किया गया। पुलिस थाना परासिया में दस बजे पुरस्कार वितरण किया गया। प्रहलाद मरकाम और वैष्णवी डेहरिया बालक बालिका वर्ग में प्रथम रहें।इससे पहले यूनिक कालेज से रेस प्रारंभ हुई।