बांसी: मसीना खास गांव निवासी युवक की इलाज के दौरान मौत पर धारा वृद्धि को लेकर ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव
शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र के ग्राम मसीना खास टोला शंकरपुर निवासी अनूप कुमार की इलाज के दौरान मौत के मामले में ग्रामीणों ने धारा वृद्धि को लेकर थाना का घेराव रविवार की रात लगभग 11:00 बजे किया। धारा वृद्धि के बाद हंगामा समाप्त हुआ। मसीना खास निवासी दो सगे भाइयों रामचरण और मायाराम पुत्र घीसियावन में कुछ दिन पूर्व मारपीट हो गई थी, इसी दौरान अनूप को चोट लगी थी।