पीलीबंगा: जमीन को लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप, गोलूवाला पुलिस थाने में हुआ मुकदमा दर्ज, चक दो बीएलडब्लू की घटना
चक दो बीएलडब्ल्यू में जमीन को लेकर एक महिला के साथ हुई धोखाधड़ी। गोलूवाला पुलिस में हुआ मुकदमा दर्ज। पुलिस ने आज मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया की गुरविंदर कौर निवासी तक 45 एलएलडब्लू ने आरोप लगाया कि चार नामजद आरोपियों ने एवं पांच अन्य ने एक राय होकर परिवादियां के माता के नाम की जमीन धोखाधड़ी करके अपने नाम करवा ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करजांच शुरू कर दी ह