घोसी: काजीसराय मोड़ के पास मारपीट में एक युवक जख्मी, पीएचसी घोसी में इलाज जारी
काजीसराय मोड़ के समीप मारपीट कर एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद जख्मी युवक का पीएचसी घोसी में इलाज हुआ। जख्मी ने बताया कि गोलकपुर गांव के कुछ मनचले के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई।