पानीपत: जूट फैक्ट्री में आग से मकानों में दरारें, बिना NOC के चल रही थी, 12 घंटे में बुझी आग
पानीपत शहर के न्यू माडल टाउन क्षेत्र स्थित एक जूट बनाने की फैक्ट्री में रविवार को लगी आग पर देर रात तक काबू पाया जा सका। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को इसे पूरी तरह बुझाने में 12 घंटे से अधिक का समय लग गया। हादसे में लाखों रुपए का कच्चा माल और तैयार जूट जलकर राख हो गया। जबकि आसपास बने 5 से 6 मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं।