सोनारु गांव के सैकड़ो ग्रामीणो ने फतुहा पावर हाउस पहुंचकर खुले तार को कवर तार में बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। साथ ही छापेमारी के दौरान किए गए केस से निर्दोष लोगों को मुक्त करने की मांग किया है। इस संबंध में पितांबरपुर पंचायत के सरपंच रानी देवी ने एक लिखित ज्ञापन भी सौपा है। सोनारू में बिजली के खुले तार काफी नीचे है। कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।