राशमि: झाड़ी खेड़ा में निजी खेत से जबरन बजरी खनन करने के आरोप में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज
थाना क्षेत्र के झाड़ी खेड़ा में बनास नदी के किनारे स्थित एक खेत से जबरन बजरी खनन करने को लेकर न्यायालय के आदेश पर तीन जनों के खिलाफ मामला मंगलवार शाम 5 बजे थाने में दर्ज हुआ। मामले के प्रार्थी झाड़ी खेड़ा निवासी बरदा लाल पुत्र जोधा भील ने न्यायालय में पेश परिवाद में बताया कि प्रार्थी व मामले में आरोपी सुखलाल पुत्र देवीलाल उर्फ देवीया भील की सामलाती कृषि आराज