दरियापुर: हरपुर में अज्ञात बदमाश ने घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण और वस्त्र चुराए, दरियापुर थाने में मामला दर्ज
सोमवार को4बजे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।दरियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी लालबाबू राय द्वारा थाने में चोरी अज्ञात बदमाश द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी कर लेने का कराया।पीड़ित नेवाता करने संबंधी के यहां परिवार के सदस्यों के साथ गया था।जिसका फायदा उठा घटना को अंजाम दी गई है।कान बाली सोना,चैन सोना,बाली सोना,पायल चांदी,ब्रासलेट कपड़ा आदि चोरी हुई है