करेरा: करैरा में सांसद खेल महोत्सव में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन, ग्वालियर सांसद ने दिखाई हरी झंडी
करैरा नगर में ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा द्वारा सांसद खेल महोत्सव के तत्वाधान में रन फोर यूनिटी मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे सासंद ने हरी झंडी दिखाई,आईलव तिराहे से पुलिस सहायता केंद्र पर समापन हुआ बालक एवं बालिका वर्ग की मैराथन में प्रथम 5100,द्वितीय 3100 व तृतीय 2100 स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया