भदेसर: चित्तौड़गढ़–उदयपुर हाईवे पर बानसेन चौराहे के पास दो बाइकों की टक्कर में बुजुर्ग गंभीर घायल
क्षेत्र के लोगों ने रविवार शाम 7 बजे बताया कि बानसेन चौराहे पर हुई इस भीषण टक्कर ने हाईवे की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को फिर उजागर कर दिया। आमने-सामने भिड़ी दो बाइकों पर सवार मंडफिया क्षेत्र के बरखेड़ा निवासी 65 वर्षीय हनुमान गाडरी और बरौली निवासी मदन रैंगर गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया,