बागली: उप जेल बागली में उपचार के दौरान कैदी की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Bagli, Dewas | Oct 6, 2025 उप जेल बागली में विचाराधीन एक कैदी की मौत हो गई सोमवार शाम 5:00 मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 4 बजे केदी के सीने में दर्द होने लगा था, तभी उसे शासकीय अस्पताल बागली लाया गया, जहां पर उपचार करने के बाद वापस जेल लेकर गए जहां 7 बजे पुनः तबियत बिगड़ने पर बागली अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टर ने मृत घोषित किया..-