चास: नगर विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद सांसद को चास नगर निगम और B S CITY की समस्याओं का मांग पत्र सौंपा
Chas, Bokaro | Nov 29, 2025 नगर विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल समिति के संयोजक अभय कुमार मुन्ना के नेतृत्व में शनिवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो से उनके चिताही स्थित आवासीय कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने चास नगर निगम और बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र की पाँच प्रमुख जनसमस्याओं से संबंधित विस्तृत मांग पत्र सांसद को सौंपते हुए त्वरित समाधान की मांग की