जोगिंदर नगर: जोगिंदरनगर के विंच कैंप में ट्रैकिंग के दौरान हादसा, एक युवक हुआ घायल
उपमंडल की प्रसिद्ध पर्यटन स्थली विंच कैंप में ट्रैकिंग के लिए गए एक युवक के साथ हादसा पेश आया है। सुलह का रहने वाला यह युवक वापसी के दौरान पांव फिसलने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कड़ी मशक्कत और शानन परियोजना की ट्रॉली की मदद से उसे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया गया। सुलह निवासी 20 वर्षीय अंश अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार सुबह के समय विंच कैंप गए थे।