बिलासपुर सदर: टनल नंबर 17 नोग बधयत में 163वें दिन भी धरना जारी, 150वें दिन पर किया गया क्रमिक भूख हड़ताल
भानुपल्ली-बेरी रेल लाइन परियोजना के तहत टनल नंबर 17 नोग बधयत के प्रभावित लोगों का धरना सोमवार को 163वें दिन भी जारी रहा। वहीं क्रमिक भूख हड़ताल को आज 150 दिन पूरे हो गए हैं। धरने पर आज केसरी देवी, रेखा देवी, मीना देवी, कौशल्या देवी और रूपलाल बैठे रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इतने लंबे समय से प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रख रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम