भटियात: चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने 33 केवी सब स्टेशन जरंगला का किया निरीक्षण
चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने 33 केवी सब स्टेशन जरंगला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विधायक नीरज नैय्यर ने इस सब स्टेशन के स्टाफ और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस सबस्टेशन का कंट्रोल रूम किसी दूसरी सुरक्षित जगह स्थानांतरण करने का सुझाव दिया है। यहां स्पष्ट कर दें कि 33 केवी सबस्टेशन जंगला में भारी बारिश के चलते मलबा भर जाने से काफी नुकसान