खुर्जा: आरएसएस ने मनाया शताब्दी विजयदशमी उत्सव, माधव बस्ती के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और अहम चर्चा की
खुर्जा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की माधव बस्ती ने संघ शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव मनाया। यह आयोजन एकलव्य शाखा प्राथमिक स्कूल नंबर 1 में हुआ, जहाँ सामर्थ्य (नगर सह संघचालक), राजेश पचौरी (कार्यक्रम अध्यक्ष) और मुख्य वक्ता कुलदीप (विभाग ग्राम विकास संयोजक) ने शस्त्र पूजन किया, कार्यक्रम मंगलवार सुबह 9:00 बजे प्रारंभ हुआ