झुंझुनू: झुंझुनू की बगड़ पुलिस ने चोरी हुए एक डंपर को सीकर से बरामद कर बगड़ थाने लाया
झुंझुनू की बगड़ पुलिस ने बगड़ के भामरवासी गांव के होशियार सिंह की रिपोर्ट के अनुसार चोरी हुए एक डंपर को सीकर में संतरा देवी पार्किंग यार्ड से शनिवार सुबह 9:बजे बरामद किया है झुंझुनू SP बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया की 6 नवंबर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की चोरी हुआ डंपर सीकर की संतरा देवी पार्किंग में मौजूद है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर डंपर को जप्त किया