बरेली: बरेली के बहेड़ी में शराबी रहीसजादों का हंगामा, बीच सड़क पर डांस कर मचाया उत्पात
बरेली के बहेड़ी में शराबी रहीसजादों का हंगामा! बीच सड़क पर डांस, मचा उत्पात।बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र से सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत रहीसजादों ने बीच सड़क पर गाड़ी लगाकर जमकर हुड़दंग मचाया। नशे में झूमते हुए ये युवक सड़क पर डांस करते रहे और राहगीरों का तमाशा बन गया। मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे।