सामरी कुसमी: 35 साथियों का दल पहुंचा राजपुर वनपरिक्षेत्र, एसडीओ के निर्देश पर कुसमी वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर
सामरी कुसमी : 35 साथियों का दल राजपुर वन परिक्षेत्र पहुंचा हुआ है जो हर वर्ष इन्हीं महीने में यहां पहुंचता है और शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र तथा कुसमी वन परिक्षेत्र होते हुए जशपुर जिले की ओर चला जाता है, इस वर्ष हाथियों का दल बेहद आक्रामक है क्योंकि दल में पांच छोटे सावक भी मौजूद हैं!