रोहतक: ज्ञापन लेने नहीं आए डीसी तो नाराज़ अभय चौटाला ने डीसी को हड़काया, वीडियो वायरल
Rohtak, Rohtak | Nov 3, 2025 रोहतक के लघु सचिवालय में ज्ञापन लेने के लिए डीसी नहीं आया तो अभय सिंह चौटाला गुस्से में आ गए बाद में डीसी को फटकार लगाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार इनेलो नेता अभय चौटाला किसानों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तभी डीसी कार्यालय में ज्ञापन लेने डीसी नहीं पहुंचे तो अभय चौटाला भड़क गए बाद में डीसी को बुलाया गया