ऊंचाहार: ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में पहुंचे जीएम, जल्द होगा लाइन का दोहरीकरण और स्टेशन का सुंदरीकरण
ऊंचाहार रेलवे स्टेशन अब अपने नये स्वरूप में नजर आएगा।उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा गुरुवार की शाम, ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और लाइन के दोहरीकरण व स्टेशन के सुंदरीकरण के सम्बंध में निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ चर्चा की।उन्होंने बताया कि, चार महीने के भीतर लाइन के दोहरीकरण व सुंदरीकरण का कार्य किया जायेगा।आवास भी बनाये जा रहे हैं।