टेंपो बस स्टैंड चौराहा रावटी में पुराने विवाद को लेकर वृद्ध बाबू पिता दित्या निवासी गुंडीपाड़ा के साथ पेमा पिता कालू निवासी गांव नायन थाना रावटी के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की वही जान से मारने की धमकी भी थी जिस पर बाबू द्वारा रावटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई रावटी पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।