अलीराजपुर: जिले में रक्तदूत कादू सिंह डूडवे ने बड़ोदा पहुंचकर किया रक्तदान, भर्ती मरीज को थी रक्त की जरूरत
आलीराजपुर जिले मे कादु सिंह डुड़वे ने रविवार प्रातः 11:00 बजे गुजरात के बड़ौदा पहुंचकर मानवता का परिचय दिया, उनके जीवन का 16 वारक्तदान किया, AB positive उनको जानकारी मिली किउनके मित्र भारत जी डावर की धर्मपत्नी को ब्लड की जरूरत पड़ी है। उन्होंने SSG अस्पताल पहंचकर रक्तदान किया और हजारों युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।