मुज़फ्फरनगर: थाना छपार पुलिस ने खेतों की ट्यूबवेल से चोरी के 3 अभियोगों का सफल अनावरण किया, एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार
थाना छपार पुलिस ने क्षेत्र में खेतो की ट्यूबवेल पर चोरी की घटनाओं पर रोक लगाते हुए तीन चोरी के अभियोगो का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर अभियुक्त गुफरान को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त क कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए कॉपर के तार, केबिल के टुकड़े, नगदी और मोटरसाइकिल सहित एक अवैध तमंचा बरामद किया है और जैल भेजनें की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।