सागर नगर: नरयावली विधानसभा क्षेत्र: मकरोनिया में खाद के लिए परेशान किसान, सुबह से लाइन में लगने से हाल बेहाल
सागर की उपनगरीय मकरोनिया में किसानों की हालत बेहद खराब है, मंगलवार की सुबह 6 बजे से लेकर रात तक लाइन में खड़े किसानो को खाद के खाद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। लेकिन खाद नहीं मिलने से कई किसान घर वापस लौट रहे है। किसी महिलाओं की आँखों में थकान है तो किसानों के चेहरों पर बेबसी। कोई तीन दिन से लगातार लाइन में है, तो कोई छोटे बच्चों को लेकर धूप में खड़ा है...