जिले के बेगु के कान सिंह नाथावत का उदयपुर में निधन हो गया था. परिवार के लोगों के सहमति पर उनके अंग डोनेट किए गए जिन्हें उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज से ग्रीन कॉरिडोर के जरिए हैदराबाद के किंग्स अस्पताल भेजा गया. कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर विपिन माथुर के अनुसार उनके फेफड़े दान किए गए जिससे दो लोगों की जान बच सकती है..