पूरनपुर: अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि, न्यायिक कार्य रहा स्थगित
पूरनपुर प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन में सोमवार को शोक का माहौल रहा जब अधिवक्ता मुरारी श्रीवास्तव की माता और अधिवक्ता रानी वी के पिता का देहांत हो गया। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विराम लिया और दोपहर लगभग एक बजे शोक सभा आयोजित की। सभा में सभी अधिवक्ता एकत्रित हुए तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।