जलालगढ़: बीती रात जलालगढ़ पुराना थाना के निकट वार्ड नंबर आठ में कुशवाहा खाद, बीज दुकान से ₹12 लाख की चोरी
शुक्रवार की रात जलालगढ़ पुराना थाना के निकट वार्ड नंबर आठ में कुशवाहा खाद बीज भंडार में दुकान का ताला तोड़कर ₹12 लाख रुपए का खाद बीज की चोरी कर चोर चंपत हो गया। दुकानदार रंजीत कुमार सिंह पिता अनिल कुमार सिंह ने चोरी की घटना की खबर जलालगढ़ थाना में दी है।