मथुरा: नगर निगम के वार्ड नंबर 25 गांव छरोरा में लोग गंदगी जल भराव एवं कब्जे से परेशान#जन समस्या
नगर निगम के वार्ड नंबर 25 के निवासी जल भराव और रास्ते की दूरदिशा से बेहद परेशानी है।शिकायत के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई ग्रामीण छोरोरा निवासी लोगों ने कई बार शिकायत की परंतु समाधान नहीं हुआ परेशान लोग मंगलवार को कार्यालय पहुंचे और शिकायतकर कार्रवाई की मांग की