MLA चुन्ना सिंह ने रविवार शाम 5 बजे मुखिया सीमा बेगम के साथ कपसा में बरवा-बेलबरना ग्रामीण सड़क के मरम्मतीकरण का शिलान्यास किया। बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से ₹1.5 करोड़ की लागत से उक्त सड़क का मजबूतीकरण होने से दर्जनों गांव के लोगों को फायदा होगा। वही कहा कि पिछले एक-डेढ़ दशक से इलाका अछूता था, अब सड़क, पानी, स्कूल, बिजली से झकाझक होगा