पधर: पधर की सिमरन बनी न्यायाधीश, द्रंग विस क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण
Padhar, Mandi | Sep 27, 2025 द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गर्व से भरा हुआ है। पधर उपमंडल के डलाह वार्ड से जिला परिषद सदस्य रविकांत की सुपुत्री सिमरन ने न्यायिक सेवा (जज) परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पिता रविकांत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी की इस उपलब्धि से पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है।