टिमरनी: शतरंज खेलने से बढ़ती है एकाग्रता - कलेक्टर सिद्धार्थ जैन
Timarni, Harda | Sep 15, 2025 टिमरनी डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के द्वारा चौथे चेस टूर्नामेन्ट का आयोजन रविवार को 5 बजे नालेज पब्लिक स्कूल टिमरनी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के मुख्य आतिथ्य में सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जैन ने कहां कि टिमरनी जैसी जगह में भी इतने उत्साह के साथ प्रतियोगियों ने भाग लिया यह बहुत हर्ष की बात