21 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे हरपालपुर पुलिस द्वारा 17 वर्ष पूर्व 14 वर्षीय बालकके गुमने संबंधी रिपोर्ट की गई थी हरपालपुर पुलिस द्वारा गुम बालक की तलाश देश के विभिन्न राज्यों में की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा गुम हुए बालक ( विनीत तिवारी पिता रामकुमार तिवारी निवासी ग्राम इमलोटा थाना लहचूरा जिला झांसी उत्तर प्रदेश को लुधियाना पंजाब से दस्तया किया गया