मनेर: कटहरा मोहल्ला में दुर्गा पूजा पर महावीर दल अखाड़ा ने छात्र-छात्राओं को तलवारबाजी सहित कई कलाओं का दिया प्रशिक्षण
Maner, Patna | Sep 30, 2025 मनेर नगर परिषद के कटहरा मोहल्ला में दुर्गा पूजा पर महावीर दल अखाडा की ओर से छात्र-छात्राओं को तलवारबाजी समेत कई कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित छात्र छात्रा विजयदशमी के अवसर पर विभिन्न जगहों पर अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम प्रशिक्षण देर शाम मंगलवार को 7:54 के करीब हुई।