जलडेगा: जलडेगा पंचायत सचिवालय में 'आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों ने 995 आवेदन पत्र सौंपे
जलडेगा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम अतंर्गत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्रखंड में सेवा का अधिकार कार्यक्रम का समापन किया गया,इस दौरान आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार,जिप सदस्य रोजालिया शांता कंडुलना, मुखिया बी लुगून सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलि