आगर: आगर सुसनेर मार्ग पर मोंटू होटल के पास दो बाइक टकराईं, तीन लोग घायल, ज़िला अस्पताल में भर्ती
आगर सुसनेर मार्ग पर मोंटू होटल के पास सोमवार रात करीब 8 बजे दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में करण सिंह, अमरलाल और शिवम घायल हुए। तीनों घायलों का जिला अस्पताल आगर में उपचार जारी है।