मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री अनुराग जैन ने बुधवार को दोपहर 2 बजे सभी संभागीय कमिश्नर्स और जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। वीसी के माध्यम से उन्होंने विषयवार विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि जन सरोकार से जुड़े विषय शासन की प्राथमिकता है। प्रदेश में कानून और व्यवस्था से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए श्री जैन ने आवश्यक निर्देश दिए।