नौगढ़: चंदौली में यातायात नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 228 वाहनों का चालान और ₹330000 का वसूला गया जुर्माना
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ चंदौली पुलिस ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम ने कुल 228 वाहनों का चालान किया, जिससे ₹330000 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने बताया कि बिना हेलमेट के 153 वाहन, नो पार्किंग 4 तीन सवारी वाले 14 व काली फिल्म वाले 2 वाहन वह अन्य वाहनों का चलन किया गया।