शाजापुर: बाल विवाह की सूचना दें, कलेक्टर सुश्री बाफना ने विवाह सेवा प्रदाताओं से अपील की
कलेक्टर कार्यालय से आज गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार, "देवउठनी ग्यारस" 01 नवम्बर 2025 को अधिक से अधिक विवाह होने की संभावना रहती हैं। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शाजापुर जिले के समस्त विवाह में सेवा देने वाले सेवा प्रदाता जैसे प्रिंटिंग प्रेस वाले (शादी की पत्रिका छापने वाले), हलवाई, केटरर, घोड़ी वाले, धर्मगुरू, वाहन वाले, बैंड-बाजा वाले, मैरिज