गोरखपुर: मां-बेटी की हत्या की गुत्थी उलझी, सीसीटीवी में दिखे दो साए, पुलिस के हाथ अभी भी खाली
गोरखपुर के शाहपुर के घोषीपुरवा में मां शांति देवी और बेटी विमला जायसवाल की हत्या को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक कातिलों का स्पष्ट सुराग नहीं मिला है। क्राइम ब्रांच और स्वॉट टीम पूरे इलाके में कई बार पूछताछ कर चुकी है, जबकि 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। कैमरों में दो संदिग्ध जरूर दिखाई दिए हैं, लेकिन पहचान अभी स्पष्ट नहीं है।