करायपरसुराय: करायपरसुराय में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न, 66.56 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
करायपरसुराय में गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ | यहां प्रखंड अंतर्गत 69 मतदान केंद्र है इसमें 30 मतदान केंद्र संवेदनशील है एवं कुल 52269 मतदाता का नाम सूची में है | जिसमें 27452 पुरुष , 24813 महिला एवं 4 थर्ड जेंडर है | प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी नंदकिशोर ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 66.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत का