नदीगांव विकासखण्ड के ग्राम तीतरा खलीपुर में विकासखण्ड अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे गौशाला का निरीक्षण कर गौवंशों को सर्दी से राहत दिलाने को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला परिसर की साफ-सफाई, हरे चारे की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था, गुड़ वितरण तथा ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।